Weather Update: गर्मी से मिलेगी राहत, देश में आंधी-पानी का दौर होगा जारी । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
During the next 24 hours, scattered light to moderate rain with one or two intense spells may occur over North and East Madhya Pradesh, South and East Uttar Pradesh, northeast India, sub–Himalayan West Bengal, parts of Andaman and Nicobar Islands, north coastal Andhra Pradesh, Kerala, coastal Karnataka and isolated pockets of Uttarakhand.

दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में मौसमी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि आज दिल्ली समते देश के कई राज्यों में बादल बरस सकते हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से आज दिल्ली, यूपी-उत्तराखंड, एमपी, बिहार, झारखंड में आंधी-पानी की संभावना है।

#WeatherAlert #IMD #Delhi