Coronavirus India Update: 14 दिनों में इन राज्यों के Infection ने बढ़ाई Tension | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago


Corona havoc continues in India and now every day the number of deaths is increasing rapidly. Meanwhile, analyzing the situation arising out of Corona virus infection in the country, the Health Ministry said on Friday that 50 percent of deaths from Corona are being recorded in three states. These states are Delhi, Chhattisgarh and Maharashtra. The ministry said that cases of virus infection in Maharashtra, Uttar Pradesh, Chhattisgarh, Delhi, Rajasthan and Andhra Pradesh are coming more than before.


भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है और अब हर दिन मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच देश में कोरोना वायरस संक्रमण से पैदा हुई स्थिति का विश्लेषण करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना से 50 फीसदी मौतें तीन राज्यों में दर्ज की जा रही हैं. ये राज्य दिल्ली, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र हैं. मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में वायरस संक्रमण के मामले पहले के मुकाबले ज्यादा आ रहे हैं


#CoronavirusIndiaUpdate #HealthMinistry #oneindiahindi

Recommended