सरदार पटेल COVID केयर सेंटर के लिए ITBP ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर

  • 3 years ago
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने दिल्ली के सरदार पटेल COVID केयर सेंटर में प्रवेश-संबंधी प्रश्नों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जो महामारी की घातक दूसरी लहर के मद्देनजर फिर से शुरू कर दिए गए हैं। छतरपुर में नंबर 011- 26655547, 011- 26655548, 011- 26655549, 011- 26655949, 011- 26655969 हैं। आईटीबीपी द्वारा संचालित COVID सुविधा है। महामारी के मद्देनजर पिछले साल केंद्र की स्थापना की गई थी।