COVID-19: Police ने local artists के साथ मिलकर चलाया Corona को लेकर जागरुकता अभियान । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Police along with local artists started awareness drive for COVID-19 in West Bengal’s Bankura. Artisans, dressed as coronavirus, urged people to “stay at home”. West Bengal registered 14,281 new COVID-19 cases on April 24. Currently there are 81,375 active cases in the state.

देश में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है। फिर भी कई लोग ऐसे मिल जाएंगे जो अभी भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे। उन्हें अभी भी कोई डर नहीं। जिस वजह से वो खुद की जिंदगी के लिए तो खतरा हैं ही वहीं वो लोग दूसरों की जिंदगी से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि वो मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखें । अब पश्चिम बंगाल के बांकुरा में COVID-19 के लिए अनोखा जागरूकता अभियान शुरू किया गया।

#Covid19​ #Coronavirus​ #Bankura​ #WestBengal

Recommended