• 3 years ago
शाजापुर। शहर के हॉट मैदान में थोक सब्जी मंडी लग रही है। खास बात यह है कि यहां पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है। यहां पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग रही है। जिनके द्वारा शारीरिक दूरी के नियम का पालन में नहीं किया जा रहा है। यहां लगने वाली भीड़ को देखकर कोरोना संक्रमण को बुलावा जैसी स्थिति सामने आ रही है। खास बात यह है कि जिले में इन दिनों कोरोना कहर बरपा रहा है। ऐसे समय में इस तरह की लापरवाही संक्रमण को बढ़ावा देने वाली है। कोरोना संक्रमण के कारण शाजापुर शहर में 7 अप्रैल से टोटल लॉक डाउन लगा हुआ है। इस दौरान अति आवश्यक सुविधाओं सेवा का ही संचालन किए जाने की अनुमति कलेक्टर द्वारा दी गई है। बाबजूद सब्जी मंडी लग रही है।

Category

🗞
News

Recommended