• 3 years ago
शाजापुर। कोरोना के शिकार परिजन के स्वास्थ्य में सुधार और उनकी समस्या दूर करने के लिए परिजन खासी कवायद करते देखे जा रहे हैं। स्थिति यह है कि परिजन ही मरीजों के लिए संसाधन जुटाते देखे जा रहे हैं। दरअसल जिले में अप्रैल माह में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़े हैं। जिसके कारण सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पताल तक के पलंग भर गए हैं और यहां स्टाफ व संसाधनों की कमी है। ऐसे में मरीज को जिस भी संसाधन की जरूरत पड़ती है और अगर वह अस्पताल में नहीं मिलता तो परिजन खुद ही बाजार से खरीद कर ले आते हैं। जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड के बाहर एक मरीज के परिजन मरीज को भाप देने के लिए उपकरण खरीद कर ले जाते दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि मरीज को काफी परेशानी हो रही थी। इसलिए बाहर से उपकरण खरीद कर लाए हैं।

Category

🗞
News

Recommended