शाजापुर। दोपहिया वाहन पर सवार होकर नईसड़क क्षेत्र से गुजरे रहे युवकों को एसडीओपी दीपा डोडवे ने रोका और उनसे घर से बाहर घूमने का कारण पूछा। युवक उचित कारण नही बता पाए, इस पर उन्होंने युवकों को सख्त समझाईश दी और यातायात पुलिस को चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दाैरान युवक एसडीओपी से माफी मांगते रहे और बोले की आगे से वह लॉक डाउन का उल्लंघन कर घर से बाहर नही निकलेंगे।
Category
🗞
News