बडौद। आगर जिला मुख्यालय की सबसे बड़ी बड़ौद तहसील के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के लेब टैक्नीशियन के कोविड पाजिटिव आने के बाद से यहां की लैब की जांच बंद पडी हुई है, जबकि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के अंतगर्त 140 ग्राम लगते हैं और यहां पर पिछले दो दिनों से कोविड एवं अन्य जांच वर्तमान में बंद है। ऐसे में यहां कोविड संक्रमितों की जानकारी नहीं लग पा रही है, जबकि वर्तमान में महामारी की भयावहता को देखते हुए यहां तुंरत लेब टैक्निशियन की व्यवस्था की मांग की गई। इस संबंध में बीएमओ डा. विवेक पुल्लैया का कहना है कि रविवार से जांच होने लगेगी।
Category
🗞
News