आगर-मालवा- कोरोना संक्रमण का बढ़ता फैलाव जिले में प्रतिदिन कम होता जा रहा है। सबसे बड़े शहर आगर में गत दिनों सर्वाधिक 157 संक्रमित एक दिन में मिले थे। बाद के सात दिनों में नए संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। इसी के साथ अच्छी खबर यह भी है कि संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या बढ़ी है। हालांकि मौत का सिलसिला जारी है। वहीं ग्रामीण अंचल में भी संक्रमण फैलता प्रतीत हो रहा है। शनिवार को आगर में नौ सहित जिले में कुल 41 नए संक्रमित मिले। 78 मरीज स्वस्थ हुए हैं और दो की मौत सरकारी आंकड़ों में बताई गई है। इन्हें मिलाकर अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1920 हो चुकी है। 1506 स्वस्थ हो चुके हैं। 39 की मौत हो चुकी है। अब 375 मरीज जिला अस्पताल सहित विभिन्न कोविड केयर सेंटर, उज्जैन, इंदौर के अस्ताल व होम आइसोलेशन में रहते हुए उपचाररत हैं।
Category
🗞
News