• 3 years ago
शाजापुर। सीएमएचओ डा. राजू निदारिया ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सावधानियां रखना अतिआवश्यक है। हमेशा मास्क पहनें। श्वसन संबंधी शिष्टाचार का पालन करें। खांसते और छींकते समय अपने मुंह तथा नाक को ढंककर रखें। बार-बार साबुन तथा पानी अथवा अल्कोहलयुक्त सैनिटाइजर से हाथों को धोएं। बार-बार अपनी आंख नाक और मुंह को छूने से बचें। दूर से अभिवादन करें। किसी से हाथ न मिलाएं, न गले मिलें, आपस में दो गज की दूरी जरूर रखें। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। अनावश्यक यात्रा से बचें। भीड़ में न जाएं।

Category

🗞
News

Recommended