किसान एवं बैंककर्मियों के बीच विवाद, जमकर हुआ हंगामा

  • 3 years ago
शाजापुर। समर्थन मूल्य खरीदी के बाद सीधे बैंक खातों में आ रहे रुपयों को लेने के लिए बैंक में भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार को जिला सहकारी बैंक रुपयों को लेकर किसान एवं बैंककर्मियों के बीच विवाद हो गया। किसान ने बैंककर्मियों पर अभदता का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत अधिकारियों से करने की बात कही है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में गेहूं के समर्थन मूल्य पर खरीदी चल रही है, जिसका रुपया सीधा किसानों के खातों में लगभग सात दिनों में पहुंच रहा है। जरूरतों को पूरा करने करने के लिए इन्हीं रुपयों को निकालने के लिए किसान बड़ी संख्या में बैंक पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा कालापीपल में भी किसान रुपये लेने के लिए पहुंचे। यहां रुपये नहीं होने पर किसान एवं बैंककर्मियों के बीच विवाद हो गया। ग्राम पासीसर के किसान जयसिंह मेवाड़ा ने आरोप लगाया कि वह अपने खाते से रुपये निकालने बैंक के अंदर जा रहा था, तब बैंककर्मियों ने उसके साथ बदसलूकी की।