शाजापुर। लॉकडाउन के दौरान फल सब्जी का विक्रय फेरी लगाकर हाथ ठेला पर करने की अनुमति दी गई है किंतु कई सब्जी और फल विक्रेता हाथ ठेले को एक ही स्थान पर खड़ा करके दुकानदारी कर रहे हैं इसे लेकर शनिवार को ए बी रोड डिपो इलाके में पुलिस सक्रिय दिखी और खड़े होकर दुकानदारी कर रहे फल सब्जी वालों को वहां आगे बढ़ाया और कहा कि फेरी लगाकर ही फल सब्जी का विक्रय करें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि शाजापुर शहर में 7 अप्रैल से टोटल लोक डाउन लगाया गया है इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खोलने की अनुमति दी गई है सुबह दूध की दुकान खोली जाती हैं जबकि फल सब्जी फेरी लगाकर बेचने की अनुमति दी गई है
Category
🗞
News