शुजालपुर का कोरोना कोविड केयर सेंटर बन रहा मध्यप्रदेश में मिसाल

  • 3 years ago
शुजालपुर के शासकीय महाविद्यालय में बना "अपनो के लिए-अपना कोविड सेंटर" मध्यप्रदेश के लिए एक मिसाल बन रहा है। महामारी के इस दौर में जहां निजी अस्पतालों ने इलाज के नाम पर लूटमार मच रखी है वही स्थानीय सामाजिक सहयोग से शासन द्वारा संचालित इस कोविड केयर सेंटर में मरीजों को निःशुल्क चाय, नाश्ता, भोजन के साथ ही उपचार, दवाईयां,ऑक्सीजन, वेंटीलेटर,और निःशुल्क रेमडिसीवीर इंजेक्शन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।योग-व्यायाम और मनोरंजन कर मरीजों के मानसिक तनाव को दूर करने स्थानीय नागरिक निःशुल्क सेवाएं दे रहे हैं। इतना ही नहीं इस कोविड केयर सेंटर के लिए स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार की अपील के बाद स्थानीय नागरिकों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। कोविड सेंटर में लोग कूलर,फ्रीज, बेडशीट सहित अन्य आवश्यक सामग्री दान करते हुए इस महामारी के दौर में "नर सेवा ही नारायण सेवा" को चरितार्थ करते हुए पुण्य लाभ ले रहें है।

Recommended