शाजापुर। शाजापुर। जिला अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन लूटपाट सामने आने के बाद गुरुवार को पुलिस के पहरे में आक्सीजन सिलिंडर का वितरण किया गया। कोतवाली टीआई उदयसिंह अलावा खुद पुलिस बल के साथ आक्सीजन सिलिंडर वितरण के दाैरान ट्रामा सेंटर परिसर में माैजूद रहे। बता दें कि मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में रेमडेसिविर इंजेक्शन की लूटमार हो गई थी। आक्सीजन सिलिंडर को लेकर भी यही हाल हैं। मरीजों के स्वजन आक्सीजन सिलिंडर प्राप्त करने के लिए टूट पड़ते हैं। इसे लेकर भी कई बार हंगामे हो चुके हैं। आक्सीजन को लेकर भी रेमडेसिविर लूटपाट जैसी घटना न हो, इसके लिए गुरुवार से पुलिस के पहरे में अॉक्सीजन सिलिंडर वितरण किया जा रहा है।
Category
🗞
News