Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/22/2021
 देश का दूसरा और मध्यप्रदेश का पहला कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार है। खंडवा रोड पर राधास्वामी सत्संग व्यास में इसे बनाया गया है। अहिल्या केयर कोविड में 600 बेड हैं ,लेकिन जब तक इसका ट्रायल रन नहीं हो जाता तब तक मरीज यहां भर्ती नहीं होंगे। वैसे गुरुवार को यहां ट्रायल रन किया जाएगा अगर कोई खामी नहीं दिखती, तो शाम से ही मरीजों को भर्ती किया जा सकता है। यहां तैनात सभी मेडिकल स्टाफ की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। इस कोविड केयर सेंटर में एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है जिस पर रामायण महाभारत सीरियल के साथ ही आईपीएल मैच भी दिखाए जाएंगे। वहीं संघ के पदाधिकारियों के अलावा प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने दौरा भी किया। सेंटर को चार ब्लॉक में बांटा गया है। यहां का सेटअप प्राधिकरण सीईओ विवेक श्रोत्रिय और उनकी टीम ने करवाया।

Category

🗞
News

Recommended