शाजापुर। कालापीपल में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद मंगलवार को 21 संक्रमित सामने आए हैं। नगर में संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही। है। बड़ी बात यह है कि पूरे तहसील क्षेत्र के कोरोना रिपोर्ट में आधे से अधिक मरीज केवल कालापीपल मंडी से ही निकल रहे हैं। मंगलवार को मिली 21 संक्रमितों की रिपोर्ट में भी नगर परिषद पानखेड़ी-कालापीपल क्षेत्र के 14 मरीज शामिल है। वहीं ग्राम फरड़ का दो एवं ग्राम चाकरोद, रोंसला, ढाबला हुसैनपुर, सिलोदा, मांदलाखेड़ी का एक-एक मरीज है। नगर में संक्रमित मिले मरीजों के घरों पर जाकर नगर परिषद के अमले ने सूचना बोर्ड चस्पा किए, वहीं मरीजों को आवश्यक हिदायतें दीं।
Category
🗞
News