शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जरियनपुर के मजरा शिशुपाल नगर में जलालाबाद रोड पर करीब एक माह पूर्व कार की टक्कर से आठ बर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज बरेली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान बालक की मौत हो गयी। वहीं बरेली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मिर्जापुर थाना पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर दुर्घटना करने वाली कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर अज्ञात चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वही बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।मिर्जापुर थानाध्यक्ष मान बहादुर सिंह ने बताया कि मृत बालक के पिता की तहरीर पर बैंगनार कार के अज्ञात चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर घटना की विवेचना शुरू कर दी है।
Category
🗞
News