शाजापुर। शहर के मध्य से गुजरी चीलर नदी में जानलेवा गंदगी किए जाने का मामला सामने आया है। यहां पर मंगलवार को नदी में उपयोग की गई पीपीई किट नदी में फेंकी जा रही है। जो संक्रमण के विस्तार का कारण बन सकती है। यह नदी शहर के मध्य से होकर गुजरती है और इसमें कई लोग कपड़े आदि धुलने के साथ ही मवेशी भी इसके पानी का सेवन करते हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले इसी नदी के पानी में इंसान का कटा हुआ हाथ भी मिला था। जिसे शहर के ही निजी अस्पताल प्रबंधन द्वारा ऑपरेशन करके काटा गया था। लापरवाही पूर्वक इस कटे हुए हाथ को शहर में पेयजल सप्लाई होने वाली नदी में फेंक दिया गया था। उस मामले में भी कोई प्रभावी या ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई थी।
Category
🗞
News