Aiming to ensure adequate stocks of Remdesivir are available for hospitalised Covid-19 patients, the Centre has given fasttrack approval to companies to ramp up production capacities to make around 78 lakh vials per month, double the currently installed capacity of 38.8 lakh vials. Manufacturers of Remdesivir have also agreed to voluntarily reduce the price to less than Rs 3,500 by the end of this week.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि भारत में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. सरकार सभी राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध करा रही है. रेमडेसिविर की थोड़ी कमी हुई क्योंकि जो 7 कंपनिया ये बनाती थीं उन्होंने इसका प्रोडक्शन कम कर दिया था. हमने कंपनियों से बात करके प्रोडक्शन को बढ़ाया है और कालाबाजारी जो कर रहा है उनको चेतावनी दी है. साथ ही साथ जो लो गलत दाम ले रहे है या कमी कर रहे हैं इसकी राज्यों में उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
#Coronavirus #HealthMinister #OneindiaHindi
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि भारत में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. सरकार सभी राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध करा रही है. रेमडेसिविर की थोड़ी कमी हुई क्योंकि जो 7 कंपनिया ये बनाती थीं उन्होंने इसका प्रोडक्शन कम कर दिया था. हमने कंपनियों से बात करके प्रोडक्शन को बढ़ाया है और कालाबाजारी जो कर रहा है उनको चेतावनी दी है. साथ ही साथ जो लो गलत दाम ले रहे है या कमी कर रहे हैं इसकी राज्यों में उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
#Coronavirus #HealthMinister #OneindiaHindi
Category
🗞
News