US Research: सतह को छूने से Corona नहीं, Vaccine की राह में भी रोड़े कई | Covid19 Research

  • 3 years ago
Covid-19 Updates India: अमेरिका (USA) की सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल (CDC) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि किसी सतह (Surface) को छूने (Touch) से कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) की चपेट में आने के मामले नहीं के बराबर हैं...इसलिए लगातार सफाई (Cleaning) करते रहने की कोई जरूरत नहीं है। बावजूद इसके एक साल बीत जाने पर भी अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमितों के लिए सटीक इलाज (Proper Cure) नहीं खोजा जा सका है। महामारी (Pandemic) की दूसरी लहर (Second Wave) में भी डॉक्टर (Doctors) लक्षणों (Symptoms) का इलाज कर रहे हैं बीमारी का नहीं। इस बीच भारत में वैक्सीनेशन (Vaccination)की राह में भी कई मुश्किल हैं, जिन्हें जल्दी से जल्दी दूर किया जाना जरूरी है...पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...

Recommended