तैराकी के वक्त पानी में गिरा शख्स का iPhone, साल भर बाद फोन की कंडीशन देख उड़े सबके होश!

  • 3 years ago
ताइवान से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एक साल पहले यहां की सन मून लेक में एक शख्स का आईफोन गिर गया था। एक साल बाद जब झील सूख गई तो तो वो फोन वैसे का वैसे ही मिला। जब उसे चार्ज किया गया को वो काम करने लगा। जिसके बाद शख्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

#Taiwan #SunMoonLake