जिले के गंभीर कोरोना मरीजों को अमलतास अस्पताल में मिलेगा फ्री इलाज

  • 3 years ago
शाजापुर। जिले के गंभीर मरीजों को देवास जिले में स्थित अमलतास अस्पताल में मुफ्त में इलाज मिल सकेगा। इसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अमलतास अस्पताल से कॉन्ट्रैक्ट किया गया है। सीएमएचओ डॉ राजू निदारिया ने बताया कि शाजापुर जिले के निजी अस्पतालों को अधिग्रहित करने के साथ ही जिले के गंभीर मरीजों को बेहतर उपचार के लिए अमलतास हॉस्पिटल से भी टाइम अब किया गया है। संभवत रविवार शाम से ही वहां पर जिले के मरीजों के लिए पलंग उपलब्ध हो जाएंगे। जिस पर यहां से रेफर मरीजों को वहां पर फ्री में उपचार मिल सकेगा। दरअसल रविवार दोपहर तक स्थिति यह थी कि जिले से मरीजों को रेफर किया जा रहा था और उन्हें इंदौर, उज्जैन, देवास के अस्पतालों में भर्ती नहीं किया जा रहा था। ऐसे में मरीज काफी परेशान हो रहे थे। जिसके चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग द्वारा अमलतास अस्पताल से कॉन्ट्रैक्ट किया गया है। जिस पर वहां पर पलंग उपलब्ध कराए जाने पर सहमति बनी है।