Prithvi Shaw reveals how he revived his form after getting drop from Team India| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
India and Mumbai swashbuckling opener Prithvi Shaw has opened up about the difficult time he endured after he was dropped from the Indian Test squad following his struggles in Australia. Shaw, who had a torrid time last year due to his continued failures in the IPL and during the pink ball Test in Australia, revealed that it was difficult to fathom what was happening to him but he knew he had to go back and work hardon rectifying his mistakes.

चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी से खिलवाड़ कर दिल्ली कैपिटल्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दिलाने वाले पृथ्वी शॉ हर तरफ से वाहवाही बटोर रहे हैं। शॉ ने जबर्दस्त बैटिंग करते हुए महज 38 गेंदों में 72 रनों की तूफानी पारी खेली। दिल्ली के बल्लेबाज ने अपने जोड़ीदार शिखर धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 138 रनों की पार्टनरशिप की। पृथ्वी शॉ इन दिनों गज़ब के फॉर्म में हैं फिर चाहे हम आईपीएल के पहले मैच की बात करें या अभी हाल में खेले गए विजय हज़ारे ट्रॉफी की। इस बल्लेबाज़ का बल्ला आग उगल रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले गए मैच में मिली जीत के बाद पृथ्वी शॉ ने अपने शानदार फॉर्म में होने के पीछे का कारण भी बताया है। दरअसल शॉ ने बताया की उन्होंने अपने कोच प्रवीण आमरे के साथ काफी मेहनत करने के बाद अपनी ये फॉर्म हासिल की है।

#IPL2021 #PrithviShaw #DC

Recommended