Aakash Chopra impressed with Shikhar Dhawan's ruthless batting against CSK| Oneindia Sports

  • 3 years ago


Aakash Chopra has said Prithvi Shaw and Shikhar Dhawan deserve immense credit for their dismantling of the Chennai Super Kings attack during the IPL 2021 encounter on Saturday. The Delhi Capitals openers strung together a rollicking 138-run partnership in less than fourteen overs to almost make a mockery of the 189-run target. While singing praises for the duo in a video shared on his YouTube channel, Aakash Chopra pointed out Shikhar Dhawan brought his carefree approach to the fore and continued his good run against the MS Dhoni-led outfit.

शिखर धवन, कमाल के बल्लेबाज हैं. आईपीएल में दिल्ली की तरफ से खेलते हैं. और इस टीम के लिए धवन ने कई अहम पारियां खेली है. शिखर धवन ने आईपीएल सीजन 14 की शुरुआत शानदार अंदाज में की. और पहले ही मैच में 85 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बना गए. 900 प्लस रन धवन ने बनाए हैं. और धवन ने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. खैर. इस मैच में शिखर धवन का बल्ला खूब चला. और उन्होंने चेन्नई के गेंदबाजों की खूब पिटाई की. पारी के दौरान कमेंट्री आकाश चोपड़ा कर रहे थे. और उन्होंने शिखर धवन को बदतमीज कह डाला. आपको बता दें, शिखर इस पारी में कितने रंग में नजर आ रहे थे.


#AakashChopra #ShikharDhawan #CSK

Recommended