हाईटेंनशन तार से निकली चिंगारी से गेहूँ की तैयार फसल जलाकर राख

  • 3 years ago
ओयल पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बेहजम रोङ पर स्थित शुन्सी मोङ से लगभग 500मीटर की दुरी पर स्थित गेहूँ के खेत के उपर से 11,000 विद्युत तार 8से 10 फुट की उचाई पर निकलने से बना घटना का कारण जिससे मोहल्ला कोतवाली राम कृष्ण जयसवाल पुत्र प्यारे लाल यही खेत मालिक ने बटाई पर खेत दो ऐकङ 39 ङिसमिल निवासी ग्राम साङी नामा संकटा प्रसाद पुत्र लल्लू राम को दिया था वह आज शाम लगभग 4:00 बजे के आसपास हाईटेंनशन तार से निकली चिंगारी से लगभग एक ऐकङ गेहूँ की तैयार फसल जलकर राख हो गई।