8 मुद्दों पर सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने BJP की बजाई बैंड II प्रधानमंत्री को बताया 'प्रचारमंत्री' !

  • 3 years ago
सपा नेता ने प्रधानमंत्री के नए अवतार का किया खुलासा
पीएम मोदी को सपा नेता ने कहा प्रचार मंत्री
8 मुद्दों पर बीजेपी की सपा नेता ने बजा दी बैंड
सपा नेता ने साधा निशाना तो फिर बीजेपी बौखलाई
बीजेपी ने कहा अखिलेश यादव के नेता हैं बदजुबान
सपा नेताओं ने कहा अपने नेताओं का इतिहास भी देखो

उत्तर प्रदेश की सियासत में सत्ताधारी पार्टी पर जितने हमलावर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हैं उससे कहीं ज्यादा उनके सिपाही सत्ताधारी पार्टी की बैंड बजाने पर लगे हैं…महंगाई, नक्सली हमले, कोरोना के बढ़ते केस और भी कई मुद्दों को लेकर सपा नेता राजेंद्र बहादुर यादव ने बीजेपी की बैंड बजा दी…महंगाई को लेकर उन्होने सबसे पहले मोर्चा खोला और सरकार की बखिया उधेड़ दी…महंगाई के बाद देश की अर्थव्यवस्था और कोरोना के टीके लगने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव होने के मामलों पर राजेंद्र बहादुर यादव ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया और क्या कहा आप सुनिए…कोरोना के बीच बीजेपी की चुनावी रैलियों को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि जो लोग दो गज दूरी का दावा करते हैं वो चुनावी रैलियों में भीड़ जमा कर रहे हैं और देश को फिर लॉकडाउन की तरफ धकेल रहे हैं जो कि बेहद गलत हैं…बेरोजगारी को लेकर देश को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को सपा नेता ने जमकर घेरा और कई आरोप लगाए…छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले को लेकर सपा नेता ने योगी, मोदी और शाह पर निशाना तो साधा ही साथ ही प्रधानमंत्री को प्रचारमंत्री कहकर जमकर तंज कसा…देश की सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए बुलेटप्रूफ गाड़ियों की मांग उठाते हुए सपा नेता ने केंद्र सरकार की बखिया उधेड़ी तो बीजेपी बौखलाहट में सपा पर ही हमलावर दिखी…देश की तमाम उच्च सरकारी संस्थाओं में गुजरातियों की तैनाती को लेकर भी सपा नेता ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि देश में क्या किसी और राज्य के लोग काबिल नहीं है क्या मोदी और अमित शाह को सिर्फ गुजराती ही काबिल लगते हैं…कुलदीप सेंगर की पत्नी को बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार बनाए जाने पर भी निशाना साधा और कहा कि हर गुनहगार बीजेपी में जाकर पाक साफ हो जाता है दूसरों से इस्तीफा मांगने वाले खुद इस्तीफा अब क्यों नहीं दे देते…8 मुद्दों पर सपा नेता ने बीजेपी की बैंड बजाई तो बीजेपी नेता सपा पर हमलावर दिखे और सपा नेता को बदजुबान बताने लगें लेकिन अगर हकीकत देखी जाए तो सपा नेता की एक एक बात सटीक साबित हो रही