IPL 2021: CSK have signed Jason Behrendorff as a replacement for Josh Hazlewood| Oneindia Sports

  • 3 years ago

CSK have signed Jason Behrendorff as a replacement for Josh Hazlewood for the 14th edition of the IPL. jason Behrendorff comes in for jos Hazlewood, who pulled out of this year's tournament earlier in the month to spend time with his family. This will be Behrendorff's second stint in IPL cricket, having represented Mumbai Indians in 2019 where he played five matches and picked as many wickets. Left-arm quick Behrendorff has featured in 11 ODIs and seven T20Is so far for Australia.



हेजलवुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर कई खिलाड़ियों से बात हो रही थी, लेकिन किसी एक नाम को फाइनल टीम नहीं कर पा रही थी, लेकिन अपने पहले मैच से पहले टीम को हेजलवुड का रिपलेसमेंट मिल गया है, और इसके चेन्नई की इसकी घोषणा कर दी है, सीएसके ने हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज जेसन बेहरनड्रॉफ को टीम में शामिल किया है, हेजलवुड के आईपीएल से नाम वापस लेने के बाद से ही सीएसके उनके रिप्लेसमेंट के लिए खिलाड़ियों को लेकर कई खिलाड़ियों पर विचार कर रहा था, लेकिन कोरोना और बायो बबल की वजह से कईयों ने मना कर दिया था, आखिर में चेन्नई ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज के बदले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को ही टीम में शामिल कर लिया है।


#CSK #JasonBehrendorff #JoshHazlewood

Recommended