शाजापुर: 10 रुपए थाली में 210 लोगों ने किया भोजन, आज आधे घंटे ज्यादा खुला रहेगा

  • 3 years ago
शाजापुर। शहर में लॉक डाउन की वजह से होटल और रेस्टोरेंट बंद थे। जरूरतमंद और नगर में काम करने वाले लोगों को भोजन के लिए भटकना ना पड़े, इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना चालू रखी गुरुवार को 210 लोगों ने भोजन किया। इसमें जहां जरूरतमंदों को बैठाकर खाना खिलाया गया। वहीं काम करने वाले और मरीजों के रिश्तेदारों को पैकेट में बनाकर दिए गए। दीनदयाल रसोई का समय सुबह 10 से 3 है तक का रहता परंतु अब इसे बढ़ाकर 10 बजे से 3:30 बजे तक कर दिया है। इस बीच 10 रुपए में कोई भी भोजन प्राप्त कर सकता है। संचालक प्रभु श्री राजपूत ने बताया लॉक डाउन की वजह से कई ऐसे बस यात्री भी थे, जिन्हें भूख लग रही थी परंतु खाने का कुछ सामान नहीं मिल रहा था, उनको भी खाना दिया गया। जरूरतमंदों को भवन में खाना खिलाया गया। शुक्रवार से आधे घंटे और समय बढ़ा रहे हैं।