पहली बार देंगे 9वीं और 11वीं के विद्यार्थी घर से परीक्षा

Bulletin

by Bulletin

16 views

शाजापुर। 12 अप्रैल से जिले के 116 हाई स्कूल और हायर सेकंडरी के विद्यार्थियों की परीक्षा शुरू होनी थी, जिसमें 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षा तथा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की प्री बोर्ड एग्जाम होनी थी। इसे लेकर शासन ने फैसला लिया है कि 9वीं और 11 वीं के विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षा एवं 10वीं और 12वीं विद्यार्थियों की प्री बोर्ड एग्जाम घर से ही ली जाएगी। इसके लिए उन्हें स्कूल से पेपर मिलेंगे उत्तर घर से लिखकर स्कूल में जमा करना होंगे। प्रश्न पत्र जमा करने की तारीख स्कूल के प्राचार्य अपने हिसाब से तय कर सकेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी यूयू भिड़े ने बताया कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं और कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिये दो विकल्प होंगे। विकल्प एक ऑनलाईन परीक्षा का आयोजन होगा। विकल्प दो विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र विद्यालयों से वितरित होंगे, जिसे विद्यार्थी घर पर हल कर विद्यालय द्वारा निर्धारित समय सीमा में अपने विद्यालय में जमा करेंगे।