Coronavirus India Update: देश में इन राज्यों में कोरोना का कहर, जानें पूरा अपडेट | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The Union Health Ministry has raised concerns about the fast-growing cases of corona in the country. In his press conference on Tuesday, Union Health Secretary Rajesh Bhushan said that corona cases have increased very fast in some states. Especially worrying about Punjab, Chhattisgarh and Maharashtra, they have also advised the states to extend the test. He has said that Tests in Maharashtra and Punjab are decreasing rather than increasing. Tests need to be extended again.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना के तेजी बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई है। मंगलवार को अपनी प्रेस वार्ता में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। खासतौर से पंजाब, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र को लेकर उन्होंने फिक्र जताते हुए टेस्ट बढ़ाने की भी सलाह राज्यों को दी है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र और पंजाब में टेस्ट बढ़ने की बजाय कम हो रहे हैं। टेस्ट फिर से बढ़ाने की जरूरत है।

#Coronavirus #MaharashtraCorona #oneindiahindi