कुख्यात हिस्ट्रीशीटर मुख्तार अंसारी उत्तरप्रदेश की पुलिस पंजाब से ले गई, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए

  • 3 years ago
ये दृश्य पुलिस फ्लैग मार्च का नही बल्कि उत्तर प्रदेश के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर मुख्तार अंसारी को पंजाब जेल से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल शिफ्ट किये जाने का नज़ारा है । मुख्तार को एम्बुलेंस के जरिये ले जाया गया । इस बीच जिस भी रास्ते से लेजाया गया उसके आसपास की सड़कों पर एक घण्टे पहले ही आवाजाही रोकी गई। अंसारी को ले जाने वाली उत्तर प्रदेश की टीम में 150 से अधिक पुलिस कर्मी और अधिकारी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अंसारी को पंजाब की जेल से उत्तरप्रदेश की जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। पंजाब की जेल में अंसारी को तमाम सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के आरोप लगते रहे हैं।

Recommended