जिलेभर में हाट बाजार लगाने पर प्रतिबंध

  • 3 years ago
शाजापुर। तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम कवायद की जा रही हैं। सभी तरह के आयोजनों पर रोक लगी हुई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दिनेश जैन ने ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजारों पर प्रतिबंध लगाया है। उल्लेखनीय है कि हाट बाजारों में बड़ी संख्या में दुकानदार और खरीददार आते हैं। जिससे यहां शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं हो पाता है। इन हालातों में संक्रमण फैलने का डर बना रहता है। जिसके चलते इन पर प्रतिबंध लगाया गया है।