Assam Election 2021: मतदाता सूची में 90 नाम, वोट पड़ गए 171, 5 अधिकारी किए सस्पेंड | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
A very big case of rigging has come to light in the Assam Assembly elections. Actually, Haflong assembly seat in Dima Hasao district was voted on April 1 under the second phase. The names of 90 voters were in the voting list at a polling booth in this seat, but now surprisingly it is still 171 votes at this polling booth. Now the District Election Officer has suspended 5 polling booth officers in view of this irregularity during voting.

असम विधानसभा चुनाव में धांधली का एक बहुत बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, दीमा हसाओ जिले की हाफलोंग विधानसभा सीट पर दूसरे चरण के तहत 1 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। इस सीट के एक पोलिंग बूथ पर 90 मतदाताओं के नाम वोटिंग लिस्ट में थे, लेकिन अब हैरानी वाली बात ये है कि इस पोलिंग बूथ पर फिर भी 171 वोट पड़ गए। अब जिला निर्वाचन अधिकारी ने वोटिंग के दौरान हुई इस अनियमितता को देखते हुए पोलिंग बूथ के 5 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।

#AssamElection2021 #DimaHasao #Voting