Punjab Bonded Labour: CM Amarinder Singh बोले- ये किसानों को बदनाम करने की साजिश | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
There is a ruckus on that letter of the Central Government in Punjab. In which it has been said to get bonded wages in Punjab. This letter of Kendra is being termed as a conspiracy to defame the farmers of Punjab. Although the central government has given clarification on its letter. And said that it has nothing to do with the farmers of Punjab and the peasant movement. Now Punjab Chief Minister Amarinder Singh has also reacted to this whole matter.

पंजाब में केंद्र सरकार की उस चिट्ठी पर बवाल मचा हुआ है. जिसमें पंजाब में बंधुआ मजदूरी करवाने की बात कही गई है. केद्र की इस चिट्ठी को पंजाब के किसानों को बदनाम करने की साजिश करार दिया जा रहा है. हालांकि केंद्र सरकार ने अपनी चिट्ठी पर सफाई दी है. और कहा कि पंजाब के किसानों और किसान आंदोलन से इसका कोई लेना देना नहीं है. अब इस पूरे मामले पर पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है.

#AmarinderSingh #BondedLabourersInPunjab #HomeMinistryLetter