शाजापुर। छतगांव स्थित प्रसिद्ध तक्षक नाग ताखा जी मंदिर के आसपास फैले विशाल बरगद के पेड़ और शाखाओं में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग भीषण बड़ी-बड़ी लपटों में बदल गई। आसपास के लोगों से सूचना मिलने पर सुनेरा पुलिस फोर्स और तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। गर्मी के मौसम के कारण विशाल बरगद का पेड़ सूखा हुआ है। चारों तरफ पेड़ के सूखे पत्ते बिखरे पड़े हैं। आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चला। किन्तु स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों का अंदेशा है कि यहां अक्सर लोग पूजा पाठ करने आते हैं। किसी ने पूजा पाठ की होगी और दीपक और अगरबत्ती लगाए होंगे। संभवत वीराने में तेज हवा की वजह से दीपक से पत्तों ने आग पकड़ ली होगी। जिसकी वजह से भीषण आग लगी। हालांकि प्रसिद्ध तक्षक नाग देवता ताखा जी महाराज का बरगद के पेड़ों के बीच बना मंदिर पूरी तरह सुरक्षित है। आगजनी में बरगद के विशाल पेड़ को खासा नुकसान पहुंचा है।
Category
🗞
News