IPL 2021: SWOT analysis of the Kolkata Knight Riders and Team preview | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Two-time IPL champions Kolkata Knight Riders will be striving for consistency in its bid to recreate old magic which has been lost during a difficult phase of rebuilding lost post Gautam Gambhir’s departure.Be it the opening combination, middle-order or finding a finisher, KKR struggled for stability in the last edition in the UAE, while a change of captaincy at the halfway stage did not help them either.


कोलकाता नाइटराइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग में दो बार की चैंपियन टीम नौ अप्रैल से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में सही संयोजन तैयार करके खोया जादू हासिल करने की कोशिश करेगी. यूएई में खेले गये पिछले टूर्नामेंट में सलामी जोड़ी से लेकर मध्यक्रम और फिनिशर तक केकेआर की टीम जूझती हुई नजर आयी।वेस्टइंडीज के दो स्टार खिलाड़ियों आंद्रे रसेल और सुनील नारायण के नहीं चल पाने के कारण केकेआर गंभीर युग के बाद लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रहा था, केकेआरको इस सत्र का अभियान 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई में शुरू करना है और टीम पिछली कमजोरियों से सबक लेकर नये सिरे से शुरुआत करने के लिये प्रतिबद्ध होगी।


#IPL2021 #KKRteampreview #EoinMorgan

Recommended