अकोदिया: बिना माॅस्क व्यापार करने वालों पर की चालानी कार्यवाही

  • 3 years ago
शाजापुर। अकोदिया मंडी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन व प्रषासन प्रतिदिन मुनादी लोगो को जामरुक किया जा रहा है बावजूद इसके लोग लापहरवाही कर रहे है। लोगो की लापहरवाही कही नगर के लिए बड़ी मुसीबत न बन जाऐ क्योकि दिनों दिन नगर सहित आसपास क्षैत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। विगत दिनों वार्ड 10 षिवाजी मार्केट में एक महिला के पाॅजिटिव आने के बाद होम क्वारंटीन किया गया था लेकिन महिला के परिजन आईषोलेट होने की बजाय व्यवसाय कर रहे थे जिसकी षिकायत मिलने पर नायब तसीलदार मुकेष सांवले व मुख्य नगर परिषद् अधिकारी बीएस भीलाला ने दल बल के साथ औचक निरीक्षण किया और षिकायत सही पाऐं जाने पर प्रषासन की गाईडलाईन के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए दुकान को बंद कराया। वही नगर में बिना माॅस्क पहनकर व्यवसाय करने वालों पर भी चालानी कार्यवाही की गई। राजस्व निरीक्षक समंदरसिंह चैहान ने बताया कि गुरुवार को 36 चालानी कार्यवाही करते हुए 1010 का राजस्व वसुला गया।