रजिस्ट्रेशन प्रस्ताव ई-साइन से ऑनलाइन प्रस्तुत होंगे

  • 3 years ago
शाजापुर- रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं संस्थाएं के अंतर्गत फर्म एवं संस्थाओं के प्रस्ताव पर अब ऑनलाइन ई-साइन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं संस्थाएं के आलोक नागर ने बताया 1 अप्रैल गुरुवार से ऑनलाइन आवेदनों की प्रक्रिया में आंशिक रूप से संशोधन किया जाकर हार्ड कॉपी पर हस्ताक्षर करने के स्थान पर ऑनलाइन ई-साइन कर प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। ई-साइन से प्राप्त आवेदनों के आधार पर रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन जारी होगा। इससे आवेदक रजिस्ट्रेशन प्रस्ताव अनुमोदन होने के बाद ई-साइन कर ऑनलाइन संबंधित अधिकारी को प्रस्तुत कर सकेंगे।