तरबूज खरबूज खाने के तुरंत बाद पानी पीने से क्या होता है MUST WATCH | Boldsky

  • 3 years ago
आपने अक्सर बड़ों को घर में तरबूज और खरबूजा खाने के बाद पानी पीने से मना करते जरूर सुना और देखा होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों बोला जाता था। अगर नहीं, तो आपको बता दें कि तरबूज (Watermelon)और खरबूजे (Musk melon) में पानी की मात्रा आत्याधिक (Excess water) पाई जाती है। अगर ऐसे में तरबूज और खरबूजे के सेवन के बाद पानी पीया जाए, तो उससे गर्मियों की गंभीर बीमारियों में से एक हैजा (Cholera) और पेट संबंधी (Stomach Disease) अन्य रोगों के होने का खतरा बढ़ जाता है। यहां तक की लंबे समय तक ऐसा रहने पर स्थिति जानलेवा हो सकती है। इसलिए आज हम आपको तरबूज-खरबूजा खाने के बाद पानी पीने के नुकसान (Drinking Water After Eating Watermelon musk melon disadvantage)और उससे होने वाले रोगों (Diseases) के बारे में बता रहे हैं। जानें तरबूज खरबूज खाने के तुरंत बाद पानी पीने से क्या होता है ?

You must have often heard and seen elders refusing to drink water after eating watermelon and cantaloupe at home. But do you know why it was said so. If not, then tell you that water content is found in watermelon and musk melon. If water is consumed after drinking watermelon and melon, then it increases the risk of Cholera and other stomach diseases. Even if this happens for a long time, the situation can be fatal. Therefore, today we are telling you about the benefits of drinking water after eating watermelon-melon (Drinking Water After Eating Watermelon musk melon disadvantage) and diseases related to it. Know The Side Effects of drinking water after eating watermelon and muskmelon.

#WatermelonKhaneKeTurantBadPaniPeena