Holi 2021: Ujjain में 'बाबा महाकाल' ने खेली होली, घर बैठे करें दर्शन, देखें Video | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Holi festival is celebrated all over the country, let us know that the festival of Holi begins with the famous Mahakaleshwar temple located in Ujjain, the festival of Holi was celebrated with great pomp in the court of Baba Mahakal. Baba Mahakal was garlanded here at 4 o'clock in the morning, then Baba was worshiped, after Bhasmaarti, Pandey-priests played Holi with Baba Mahakal. Here everyone got absorbed in Baba's devotion and celebrated Holi with Abir-Gulal and flowers. Due to the Corona period, there is a ban on the entry of devotees in the Bhasma Aarti of Baba Mahakal. This is the reason why devotees did not appear here on this festival of Holi.

देश भर में होली के त्योहार की धूम मची है, बता दें कि होली के त्योहार की शुरुआत उज्जैन में स्थित विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर से शुरु होती है, बाबा महाकाल के दरबार में होली का उत्सव धूम-धाम से मनाया गया. यहां सुबह 4 बजे बाबा महाकाल को गुलाल लगाया गया फिर बाबा की भस्मारती की गई , भस्माआरती के बाद पण्डे-पुजारियों ने बाबा महाकाल के साथ होली खेली.यहां सभी ने बाबा की भक्ति में लीन होकर अबीर-गुलाल और फूलों के साथ होली मनाई. कोरोना काल के कारण बाबा महाकाल की भस्म आरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध है. यही वजह है कि यहां होली के इस त्योहार पर श्रद्धालु नजर नहीं आए.

#Ujjain #BabaMahakal #Holi2021

Recommended