निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में विवाद, आधा दर्जन लोग घायल

  • 3 years ago
शाजापुर। जिले के अकोदिया गांव में निर्माण कार्य की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। वहीं दूसरे पक्ष के भी 3 लोग घायल हुए हैं। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। एक पक्ष के प्रदीप सिंह मेवाडा की शिकायत पर सजन बाई, देवेंद्र और गोविंद निवासी अकोदिया गांव के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों के हमले में प्रदीप सिंह, सवाई सिंह, मनोहर सिंह, लीलाबाई, रेखा बाई आदि घायल हुए हैं।