Holi 2021 : होली पर 499 साल बाद बन रहा है ये दुर्लभ संयोग । दूर होंगी पेशानिया । Boldsky

  • 3 years ago
हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन महीने की पूर्णिमा तिथि के दिन होली का पर्व मनाया जाता है। एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है और अगले दिन रंग खेला जाता है। इस साल 28 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 29 मार्च को रंगों के साथ ये पर्व मनाया जाएगा। जानते हैं इस साल होली के पर्व की तिथि किस लिए खास है?

According to the Hindu calendar, Holi is celebrated every year on the full moon date of the month of Phalgun. Holika Dahan is done one day before and Rang is played the next day. Holika Dahan will be done on March 28 this year and on March 29, this festival will be celebrated with colors. Do you know what is the special date of Holi festival this year?

#Holi2021 #Hoilka2021

Recommended