मोहल्ला क्लास में शहीदी दिवस मनाते हुए 'मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क' अभियान की शुरुआत

  • 3 years ago
शाजापुर। एकीकृत शाला शा उ मा वि ज्योतिनगर के प्राथमिक विभाग के शिक्षक प्रमोद गुप्ता द्वारा "शहीदी दिवस" अंतर्गत मोहल्ला क्लास में बच्चों को सर्वप्रथम भारत माता के महान सपूतों वीर क्रांतिकारी भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरू के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण व बलिदान के बारे में विस्तार से बच्चों को बताया गया, साथ ही अपने देश के गौरवशाली इतिहास के बारे में भी जानकारी दी गई और साथ ही आज कोरोना महामारी को एक बार फिर से फैलने से रोकने के लिए -"मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क अभियान" भी कोरोना जागरूकता के अंतर्गत शुरू करते हुए जिनके पास मास्क नहीं है उन्हें मास्क प्रदान कर और जो मास्क होने पर भी उसका उपयोग नहीं कर रहे हैं,उनको टोकते हुए मास्क का प्रयोग अवश्य करने का निवेदन किया गया, साथ में इस अवसर पर बच्चों, पालकों को मास्क, सामाजिक दूरी व स्वच्छता रखने के संबंध में शपथ भी शिक्षक गुप्ता द्वारा दिलाई गई।