शाहजहांपुर: दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने से हुई भिड़ंत

  • 3 years ago
शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांवइमलिया खुर्द निवासी जगपाल पुत्र दयाराम जलालाबाद की तरफ जा रहे थे तभी गांव जीराऊ निवासी सत्यम सिंह सामने से आ रहे थे कुत्ता अचानक सड़क से रोड क्रॉस करने लगा उसको बचाने के चक्कर में दोनों की गांव ककराला में आपस में आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइक सवार गिर गए। जिससे जगपाल के पैर में चोट आई जबकि सत्यम के अंगूठे में मामूली चोट आई दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस सीएससी नगरिया अस्पताल लाए जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया।