शासकीय जेएनएस कॉलेज में अव्यवस्थाओं को लेकर एबीवीपी का हंगामा, ज्ञापन सौंपा

  • 3 years ago
शुजालपुर। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय परिसर में व्याप्त समस्याओं को लेकर जमकर हंगामा किया और महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर अव्यवस्थाओं को दूर करने की मांग की। शासकीय जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पार्किंग, स्वच्छता, कैमरे की अव्यवस्था के अलावा छात्रवृत्ति के फार्म की पूर्ति करने के दौरान आ रही समस्याओं को लेकर विद्यार्थियों ने अपनी समस्या कॉलेज प्रशासन के सामने रखी। ज्ञापन का वाचन करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधन को बताया गया कि पेयजल, लाइब्रेरी से ज्यादा जरूरी पुस्तकें हैं, लेकिन लाइब्रेरी में पुस्तकों का अभाव होने से विद्यार्थियों को परेशानी होती है।मुख्य मार्ग पर बेरीगेट न रखने से महाविद्यालय के छात्रों के साथ दुर्घटना की संभावना बनी हुई है और खेल विभाग में खेल की किट उपलब्ध न होने के साथ ही महाविद्यालय में प्रोफेसरों के अनियमित उपस्थित रहने से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है।

Category

🗞
News

Recommended