सोमवार को होगा विशेष ग्रामसभा का आयोजन

  • 3 years ago
शाजापुर। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिशा सिंह ने बताया कि 22 मार्च से जल शक्ति अभियान, Catch the Rain 2021 का प्रारंभ प्रधानमंत्री के द्वारा किया जायेगा। यह अभियान 22 मार्च से नवम्बर 2021 तक चलेगा। अभियान अंतर्गत वाटरशेड अवधारणा का पालन कर वर्षा के जल का संग्रहण किये जाने हेतु विभिन्न जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य किये जायेंगे। ग्राम सभा के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें जल एवं जल सरंक्षण का महत्व, जल संरचनाओं की अतिक्रमण से मुक्ति व उनका जीर्णाद्वार, गाद निकालना (डी-सिल्टिंग), इनलेटाआउटलेट का निर्माण एवं सुदृढीकरण, ऐसे तालाबों आदि, सामुदायिक सहयोग से छोटी नदियों और नालों का पुनर्जीवन एवं प्रबंधन के प्रयास, जल संभरण क्षेत्र उपचार (वनीकरण आदि), जल संरचनाओं की जीआईएस मैपिंग और उनकी सूची तैयार करना, जल की उपलब्धता व धरातल/मिट्टी की प्रकृति के अनुसार जल संरक्षण की तर्कपूर्ण योजना बनाना, ग्राम पंचायतों के लिए वाटरशेड विकास परियोजना हिट अन्य योजना तैयार करने को लेकर विचार विमर्श होगा।