Rohit Sharma blasts 64 runs off just 34 ball against England in 5th T20I | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
रोहित शर्मा का बल्ला पिछले चार मैचों से खामोश था. और उनसे फैन्स सहित टीम मैनेजमेंट बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे. चूँकि. मुकाबला काफी अहम है. और इस मैच में जरूरत भी थी. रोहित शर्मा सबकी उम्मीदों पर खरे उतरे और इंग्लैंड के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. लाजवाब बल्लेबाजी की और सबसे पहले अपना पचासा पूरा किया. अपने चिर-परिचित अंदाज में रोहित शर्मा ने पांच छक्के मारे और चार चौके भी लगाए. कुल 64 रन बनाकर रोहित शर्मा आउट हुए. लेकिन. भारत की सबसे बड़ी चिंता खत्म कर दी. ओपनिंग को लेकर पिछले चार मैचों से टीम इंडिया जूझ रही थी.खुद कप्तान कोहली ने चौथे मैच के बाद कहा था कि टॉप ऑर्डर को अपनी जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी. रोहित ने जिम्मेदारी लेते हुए अंग्रेजों को खूब धोया.

India dropped KL Rahul in the fifth T20 International (T20I) against England at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad to accommodate an extra bowler in the form of T Natarajan. Captain Virat Kohli moved up to open the inning alongside Rohit Sharma, and the pairing gave India a blistering start. Their 94-run partnership in nine overs set India up for a mammoth total, with Rohit Sharma taking on the role of aggressor, blazing 64 off 34 deliveries. It was his 22nd T20I half-century and put India in a strong position in the series decider.

#RohitSharma #INDvsENG #Motera