• 3 years ago
Yuvraj Singh turned back the clock in the semi final of the ongoing Road Safety World Series by hitting 49 not out off just 20 balls against West Indies Legends on Wednesday. Yuvraj's knock comprised of 1 four and 6 sixes as he tore into the West Indies bowling attack after captain Sachin Tendulkar had set-up a platform for the death overs with his 65 off 42 balls.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज लैजेंड्स के खिलाफ युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर ने तूफानी बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल फिर से जीत लिया, खासकर युवराज सिंह ने 19वें ओवर में जिस तरह से रन बनाए उसने फैन्स एक बार फिर पुरानी यादों के सागर में गोते लगाने पर मजबूर कर दिया, युवी ने 19वें ओवर में वेस्टइंडीज के गेंदबाज महेंद्र नागामुटो के ओवर में 4 छक्के जमाए जिसमें 3 लगातार छक्के थे, युवी ने वेस्टइंडीज लैजेंड्स के खिलाफ केवल 20 गेंद पर 49 रन की पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 1 चौके शामिल रहे।

#RoadSafetyWorldSeries #YuvrajSingh #IndiaLegends

Category

🗞
News

Recommended