West Bengal Election 2021: PM Modi की आज Purulia में रैली, BJP ने बदली अपनी रणनीति | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The round of rallies has begun for the assembly elections to be held in five states. In this connection, Prime Minister Narendra Modi will address a public meeting in Purulia, West Bengal. This will be PM Modi's first visit to the state after Mamata Banerjee was injured in Nandigram. During this time, BJP has also changed its strategy. According to media report, PM Modi will not personally attack Mamata Banerjee in today's rally.

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ताबड़तोड़ रैलियों का दौर शुरू हो गया है। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। नंदीग्राम में ममता बनर्जी के घायल होने के बाद पीएम मोदी का यह राज्य में पहला दौरा होगा। इस दौरान बीजेपी ने अपनी रणनीति में भी बदलाव किया है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी आज की रैली ममता बनर्जी पर निजी हमला नहीं करेंगे।

#WestBengalElection2021 #PMModi #MamataBanerjee

Recommended