सड़क और नाली निर्माण में घोटाले का आरोप, आम आदमी पार्टी ने की जांच की मांग

  • 3 years ago
शाजापुर। आम आदमी पार्टी नगरीय चुनाव को लेकर लोगों की समस्याओं जानकर हल खोजने में लगी है ऐसे में वार्ड 10 के रहवासियों ने अपनी समस्याएं आप के पदाधिकारियों को बताई। मीडिया प्रभारी राजेश सिसनोरिया ने बताया वार्ड 10 में जनसंवाद यात्रा के समय भी वार्डवासियों ने कई/ समस्याएं बताई। लोगों ने यहां घटिया सड़क और नाली निर्माण की शिकायत की है। यहां सड़क और नालियां टूट गई है। ट्रेंचिंग ग्राउंड के जलते कचरे के जहरीले धुएं से वार्ड 7, 8, 9, 10 के रहवासियों की सांस में दिक्कत आ रही है। टेकरे वाले लोग पानी के लिए परेशान हैं। कई का राशनकार्ड, श्रमिक कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन आदि में भी नाम नहीं जोड़े गए। सिसनोरिया ने कहा सड़क और नाली निर्माण में घोटाला हुआ है तो प्रशासन जांच कराए और समस्याओं पर संज्ञान लें, नही तो नपा में हमारी सरकार बनने पर इसकी जांच/शुरू करेंगे।

Recommended